सिवनी। कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से जुड़े जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, रोजगार कार्यालय, निर्माण विभाग, महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सहित अन्य संबंधित विभागाधिकरियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना के क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले की विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 18 से 29 वर्ष आयु के 12 वी कक्षा से उच्च शिक्षा प्राप्त इच्छुक युवाओं का पोर्टल पर पंजीयन कर योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना से जुड़े सभी संबंधित विभागाधिकारियों को विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों में कार्यरत विभिन्न निर्माण एजेंसियों के माध्यम से भी युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।
Post Views: 171