केवलारी – मध्य प्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत आने वाली केवलारी विधानसभा , के ग्राम झोला के निवासी कमल सिंह साहू जो दिव्यांग जगत समाचार, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के माध्यम से दिव्यांगों एवं शोषित पीड़ित वंचित जनों की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर उन्हें वांछित लाभ प्रदान करवाने में मदद करते हैं। इस हेतु राष्ट्रीय सामाचार पत्र दिव्यांग जगत द्वारा राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग जगत के संपादक उत्तम जैन, देश की जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री शशि शर्मा ने क्रोध,.लज्जा, इंडियन बाबू, फिल्मे सीरियल, जय माँ संतोषी माँ, श्री कृष्णा में कान्हा जी की पत्नी सत्यभामा मेसूर की रानी, शांति जैसी तमाम फिल्मो में 32 साल के करिअर में शशि शर्मा ने अब तक 200 फिल्मे और 250 सीरियल में काम किया जिनके माध्यम से कमल सिंह साहू भारत गौरव से सम्मानित हुए। दोस्तों एवं ग्रामीण जनों ने खुशी प्रकट की तथा शुभकामनाएं प्रेषित की।