“सामाजिक जिम्मेदारी और जनसहयोग के साथ स्वच्छता का अनुकरणीय प्रयास”
केवलारी। सामाजिक जिम्मेदारी और जनसहयोग को रेखांकित करते हुए केवलारी नगर में “एक दिन श्रम दिवस” की अनुकरणीय पहल की गई। इस अभियान के तहत माँ वैनगंगा तट पर स्थानीय समाजसेवियों, पत्रकारों और जागरूक युवाओं ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।
अभियान का उद्देश्य नागरिकों को पर्यावरण और सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने के प्रति जागरूक करना है। सफाई अभियान के दौरान श्रमदान करते हुए लोगों ने तट को स्वच्छ बनाकर स्वच्छता का संदेश फैलाया।
आयोजकों ने कहा कि यदि हर नागरिक अपनी दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर स्वच्छता में योगदान दे, तो न केवल पर्यावरण बल्कि समाज का भी स्वरूप बदला जा सकता है। यह प्रयास स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है।
नगरवासियों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। युवाओं ने अपने श्रमदान से दिखाया कि सामूहिक प्रयास से बड़े बदलाव संभव हैं। उपस्थित नागरिकों ने भविष्य में भी ऐसे अभियानों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।