Wainganga Times

उप पंजीयक कार्यालय भवन की छत का हिस्सा गिरा, कोई जनहानि नहीं

केवलारी। उप पंजीयक कार्यालय केवलारी के पुराने भवन की छत का हिस्सा गुरुवार रात गिर गया। गनीमत रही कि रात में यह हादसा होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। यह भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है और इसमें रोजाना बड़ी संख्या में आमजन, विशेषकर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे आधार सेंटर व अन्य कामों के लिए आते हैं।

गौरतलब है कि यह भवन पहले तहसील कार्यालय था और वर्तमान में उप पंजीयक कार्यालय और आधार सेंटर यहां संचालित हो रहे हैं। गुरुवार रात भवन के मुख्य द्वार के पास का छज्जा अचानक गिर गया। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यह घटना भविष्य में किसी बड़े हादसे की चेतावनी दे रही है।

भवन की स्थिति खतरनाक

भवन की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसकी छत से बारिश के दिनों में पानी टपकता है। उप पंजीयक कार्यालय के साथ ही यहां आधार सेंटर संचालित होने के कारण लोगों की आवाजाही बनी रहती है। छज्जा गिरने के बाद पंजीयन कार्य प्रभावित हुआ है, और आधार सेंटर को स्थानांतरित कर दिया गया है।

पुनर्वास की मांग

भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए, नायब तहसीलदार उगली का कार्यालय पहले ही पुराने अनुविभागीय कार्यालय में स्थानांतरित किया जा चुका है। उप पंजीयक कार्यालय के अधिकारी पी. डोहले ने बताया कि भवन के स्थानांतरण और नए भवन के निर्माण की मांग पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों से की जा चुकी है। हाल ही में पुनः भूखंड और भवन निर्माण के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है।

सुरक्षा की अनदेखी

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी इस खतरनाक भवन को न तो गिरवा रहे हैं और न ही इसके प्रवेश पर रोक लगाने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। ऐसे में आमजन के लिए यह भवन हर दिन एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

भविष्य में हादसे की आशंका

जर्जर स्थिति को देखते हुए, यहां पंजीयन कार्यालय को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करना अनिवार्य है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Devraj Dehariya

Devraj Dehariya

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search