Wainganga Times

आधा सैकड़ा गौवंश की गला रेतकर की गई हत्या, नदी में मिले गौ माता के शव

हिंदू संघठनो में आक्रोश, तय हो सकती है बडी रूपरेखा

सिवनी – जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नदियों और नदी किनारे लगभग 50 से अधिक गायों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी जगहों पर मिली गौमाता को गला रेतकर नदी में बहाया गया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

धनोरा थाना क्षेत्र में वैनगंगा नदी में मिले गौवंशों के शव

धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दोन्दावानी पिंडरई के समीप वेनगंगा नदी में बुधवार को लगभग 19 मवेशियों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इन मवेशियों की गर्दन में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई जांच में जुट गई है।

धूमा और केवलारी क्षेत्रों में भी मिले शव

धूमा क्षेत्र में 32 गायों के शव और केवलारी के मझगवा क्षेत्र में लगभग 20 गायों के शव मिले हैं। सभी गायों की बेहरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर लखनादौन एसडीओपी, धनोरा थाने की पुलिस और पलारी चौकी की पुलिस पहुंच चुकी है। दो पशु चिकित्सक भी घटना स्थल पर मौजूद रहे।
नदी में जेसीबी मशीन उतारने का प्रयास शाम 7 बजे तक लगातार जारी रहा, लेकिन नदी के घाट के चलते जेसीबी मशीन नीचे नहीं आ सकी। ग्रामवासियों ने रस्सी की मदद से मृत मवेशियों को नदी से बाहर निकाला। मवेशियों के शव 2 दिन पुराने बताए जा रहे हैं और शव फूल गए हैं। शाम लगभग 7.30 बजे किसी तरह जेसीबी मशीन नदी किनारे उतारी गई और गहरा गड्ढा खोदकर मृत मवेशियों को दफनाने का काम पुलिस की मौजूदगी में किया गया।

हिंदू संगठनों में दिखा भरी आक्रोश

हिंदू संगठनों के द्वारा इस घटना पर भारी आक्रोश देखा जा रहा है अंतरराष्ट्रीय हिदु परिषद ने इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए जिले में अनेक स्थानों में ज्ञापन सौंपने की बात कर उच्चतम जांच कर दोषियों पर कडी कारवाही की मांग की है।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search