15 अगस्त को सुबह 11:00 बजे शनि मंदिर खैरापलारी से निकाली गई तिरंगा रैली
पलारी। आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं देश प्रेम का जज्बा पैदा करने पलारी क्षेत्र के युवाओं एवं नागरिकों द्वारा 15 अगस्त मंगलवार को सुबह 11:00 बजे सम्पूर्ण पलारी नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
वहीं तिरंगा रैली का शुभारंभ शनि मंदिर खैरा पलारी से प्रारंभ होकर ग्राम मैरा खैरा बसटेण्ड के मुख्य मार्ग चौराहों से होकर पलारी टिगड्डा, लोपा, बिछुआ होते हुए पलारी पहुंची। जहां पलारी सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने दलगत भावना से उठकर हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं ने डीजे में देशभक्ति गानों पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित देशभक्ति के नारे लगाते हुए लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं सैकड़ों ग्रामवासियों द्वारा तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपूर्ण पलारी सहित ग्रामीण अंचलों में इस उत्साह को बड़े हषोल्लास के साथ मनाया गया, माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है, इसी परिपेक्ष्य में इस पर्व को बड़े उल्लास और उत्साह के साथ पलारी नगर के युवाओं ने मनाया।