Wainganga Times

आखिरकार निलंबित हुए ग्राम पंचायत खमरिया के सचिव

अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह सचिव का हुआ निलंबन

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे सचिव

धनौरा। सिवनी जिले के धनौरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया में पदस्थ सचिव राजेश उट्टे को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है आपको बता दें कि अपने पदीय कर्तव्य पर अनुपस्थित एवं अपने दायित्व का निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले सचिव के खिलाफ जनपद पंचायत सीईओ ने अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर जिला पंचायत सीईओ को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत के सीईओ ने अपने प्रतिवेदन में लेख किया कि जनसेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया में शिविर का आयोजन किया जाना था, जहां निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के सचिव राजेश उट्टे अनुपस्थित पाये गये थे। सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में शिविर नहीं लगाया गया था, जिसके चलते उक्त ग्रामों में जनमानस की समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका।
सचिव राजेश उट्टे को सीईओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया था, जिसका जवाब उनके द्वारा
संतोषजनक न होने के चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत धनौरा द्वारा जिला पंचायत सीईओ को सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया। पत्र में जनपद सीईओ ने लेख किया कि सचिव राजेश उट्टे ग्राम पंचायत मुख्यालय में हमेशा अनुपस्थित रहते हैं, जिससे ग्रामवसियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कोई भी अभिलेख संधारित नहीं किये गये हैं तथा सी.एम. हेल्पलाईन में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। साथ ही सचिव द्वारा जनसेवा अभियान 2.0 तथा अपने पदीय कर्तव्यों, दायित्वों के निर्वहन में गम्भीर लापरवाही बरती गई है। जो कि म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते) नियम का उल्लंघन है। अतः म.प्र. पंचायत सेवा के नियम प्रावधान अनुसार सचिव राजेश उट्टे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत धनौरा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। वहीं सचिव प्रभार तत्काल ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राकेश डहेरिया को अपने कार्य के साथ-साथ सौपा गया।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search