किसान नेता शूभम पटेल,राजेश सोलंकी सहित अनेक नेता गिरफ्तार
केवलारी – किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों की ओर से कई मांगों को लेकर दिल्ली में कूच कर प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। 13 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठन दिल्ली कूच करेंगे जिसको देखते किसान नेताओं की धरपकड़ शुरू हो गई है।
बता दें कि पुलिस नेताओं को नजरबंद करने के लिए उनके घर दबिश दे रही है।
आपको बता दें 13 फरवरी 2024 से दिल्ली में प्रारंभ होने जा रहे किसान आंदोलन में पूरे देश से किसान नेताओ ने दिल्ली जाकर धरना देने का ऐलान किया था । जिसके बाद आंदोलन को शिथिल करने के प्रयासों के लिए शासन के आदेश पर शासन प्रशासन द्वारा संपूर्ण देश के किसान नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । जिसमें सिवनी जिले मे किसानो की सेवा में और हक की लड़ाई में सदैव आगे रहने वाले किसान नेताओं को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। जिसमें अभी तक पुलिस द्वारा राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के युवा इकाई जिला अध्यक्ष शुभम पटेल, संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी , राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रांत अध्यक्ष रमाशंकर पटेल इत्यादि किसानों को पुलिस ने जबरन उठाकर थाने लाया और वहां से धारा 151 के तहत जेल भेजा भेज दिया गया। अब देखना होगा पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद दिल्ली में आयोजित इस आंदोलन पर क्या असर पड़ता है ?