Wainganga Times

अवैध कटाई के मामले में जांच दल ने किया जंगल का निरीक्षण

पत्रकारों की शिकायत पर जांच में हुए बड़े खुलासे

केवलारी – वन परिक्षेत्र केवलारी में हो रही अवैध कटाई का मामला सुर्खियां बटोर रहा है। वैनगंगा टाईम्स के संपादक प्रवीण दुबे की शिकायत पर एवं वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव को की गई शिकायत पर भोपाल से मामला संज्ञान में लिया गया। जिसके बाद डीएफओ श्री गौरव मिश्रा द्वारा जांच दल का गठन किया गया। जिसमें सहायक वन संरक्षक युगेश पटेल के नेतृत्व में जांच दल केवलारी पहुंचा।

जहां शिकायतकर्ता प्रवीण दुबे,सहित वरिष्ठ पत्रकार रफीक खान,आदिल खान कृष्णा प्रजापति की उपस्थिति में कोहका बीट एवं कुंभदा बीट की सघन जांच की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में सागौन के ढूंठ मिले।जिनमें कुछ ढूंठ इसी वर्ष के पाए गई तथा कुछ ढूंढ एक साल के तो कुछ दो वर्ष पुराने पाय गए । कुछ ढूंढो में कार्यवाही के उपरांत लगने वाले हैमर लगे पाए गए तो कुछ में हैमर नदारद पाया गया। दो बीटों में हुई सघन जांच में ही वन विभाग के दावों की पोल खुल गई जहां विभाग वन परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध कटाई न होने और मीडिया द्वारा झूठी खबर प्रकाशित करने के आरोप लगाए जा रह थे। परंतु केवल दो बीटों की जांच में ही शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर मुहर लग गई है। जिसमें जंगलों की अवैध कटाई के सबूत के साथ साथ वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हो गई। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा कटे सागौन के पेड़ों की सिल्लियों में भी गड़बड़ी सामने आई जिसमें कोहका बीट में हुई अवैध कटाई पर विभाग द्वारा कार्यवाही तो कर दी गई परंतु जप्त लकड़ियों में गड़बड़ी पाई गई । वहीं जांच अधिकारी श्री युगेश पटेल सहित जांच दल ने जांच उपरांत शिकायतकर्ताओं और पत्रकारों के सामने प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाकर दोषियों पर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। वहीं केवलारी वन परिक्षेत्र की और भी बीटों का निरीक्षण किया जाना बाकी है जिससे जल्द ही पूर्ण कर अन्य बीटों में भी हुई कटाई का दूध का दूध और पाने का पानी हो जाएगा।

अवैध कटाई का हैदराबाद और महाराष्ट्र कनेक्शन पर लगी मुहर

समाचार पत्रों में सूत्रों द्वारा अवैध कटाई का हैदराबाद कनेक्शन के दावे किए जा रहे थे जो सच साबित होते दिखाई दे रही है। जिस तरह से जंगलों में अवैध सागौन की कटाई के बाद ठूंठ दिखाई दिए हैं जिससे सागौन तस्करों के हैदराबाद एवं महाराष्ट्र कनेक्शन पर मुहर लगती दिखाई दे रही है।आपको बता दें हमारे द्वारा पूर्व में प्रकाशित समाचार पत्रों में केवलारी वन परिक्षेत्र में हो रही अवैध सागौन तस्करी के लिंक हैदराबाद और महाराष्ट्र से जोड़े गए थे जिसमें बड़े तस्करों द्वारा स्थानीय तस्करों से महंगी बेस कीमती सागौन की लकड़ियों को कटवा कर बिचौलियों के द्वारा हैदराबाद एवं महाराष्ट्र में महंगी कीमतों पर बेचने की दावे किए गए थे जिसकी गवाही आज हर बीटों में सैकड़ों हरे भरे सागौन के पेड़ के ढूंठ चीख चीख कर दे रहे हैं।

एसडीओ गुरुदेव और रेंजर अमित सोनी से नहीं संभाल रहा जंगल

वन परीक्षेत्र केवलारी के जिम्मेदार एसडीओ आर के गुरुदेव एवं रेंजर अमित सोनी द्वारा विगत कई वर्षों से लापरवाही बरती जा रही है । विगत 3 साल से अधिक समय से रेंजर अमित सोनी नियम विरुद्ध तरीके से केवलारी में जमें हुए हैं। सूत्रों की माने तो रेंजर अमित सोनी जानकारी के बावजूद भी जंगलों में निरीक्षण करने के बदले ऑफिस में आराम फरमाते नजर आते हैं । ग्रामीणों द्वारा कटाई की सूचना देने पर भी यह जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते हैं और तस्कर अवैध कटाई कर सागौन की बेशकीमती लकड़ियां ले जा लेते हैं। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि सागौन तस्करी में रेंजर सोनी की मिली भगत है जिसकी निष्पक्ष जांच की जाने चाहिए ताकि सागौन तस्करी पर रोक लगाई जा सके परंतु वहीं इसके पूर्व भी शिकायतकर्ताओं द्वारा सागौन की अवैध कटाई के मयप्रमाण शिकायत के बाद एसडीओ डॉ आर गुरुदेव द्वारा एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण कर सैकड़ो पेड़ों की कटाई का प्रतिवेदन बनाकर ले जाया गया था परंतु आपसी साथ गांठ से 1 साल पहले भी सैकड़ो हर-भरे पेड़ों की कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल कर अवैध कटाई को वैध दर्शा दिया गया था परंतु कहावत है कि “सत्य प्रताड़ित हो सकता है परंतु परास्त नहीं” इस कहावत को चरितार्थ होते आज देखा गया जहां सालों से हो रही अवैध कटाई पर जांच दल द्वारा निष्पक्ष जांच करते हुए सैकड़ो सागौन के पेड़ों के ठूंठों को मौके पर प्राप्त किया जिन पर प्रतिवेदन तैयार कर जल्द ही बड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अब देखना होगा विभाग जांच प्रतिवेदन के आधार पर क्या कार्यवाही करता है?

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search