नरेंद्र सिंह कुमरे की रिपोर्ट
धनौरा। आनंदम विभाग, मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में जनपद पंचायत धनौरा अंतर्गत अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मध्य प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर श्रीमती नीलम विश्वकर्मा और उनकी टीम ने शासकीय सेवकों को कार्य के साथ-साथ निजी जीवन में जीने की कला से परिचित कराने के लिए प्रेरणादायक प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को संतुलित जीवन जीने के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पैसा मोबिलाइजर, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के शिक्षकगण समेत कई शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत धनौरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओंकार सिंह मरकाम ने की। इस दौरान नोडल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी पीसीओ और जनपद पंचायत धनौरा का अमला भी शामिल हुआ।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शासकीय सेवकों को कार्य के तनाव से मुक्त होकर जीवन में आनंदमय दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना था।