सिवनी के पेंच टाइगर रिज़र्व से सामने आई दुर्लभ तस्वीर
सिवनी-मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व से बेहद दुर्लभ तस्वीर सामने आई है, जिसमें ‘बघीरा’ के नाम से जाने वाला ब्लैक पैंथर अपनी मां के साथ बैठा नज़र आ रहा है।
पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट के झंडीमट्टा तालाब के पास पर्यटकों को ये दुर्लभ नज़ारा दिखा।जिसमे उसकी माँ पहले से बैठकर पानी पी रही है,उसी दौरान ये ब्लैक पैंथर भी अपनी माँ के बाजू में बैठकर पानी पीता नजर आ रहा है। ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) को उसकी मां के साथ देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। पेंच टाइगर रिजर्व के गाइड मोनू दुबे ने ब्लैंक पैंथर (काला तेंदुआ) और साथ मे बैठी उसकी मां की फोटो & वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया।जो अब यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पेंच टाइगर रिजर्व ने भी अपने फेसबुक पेज पर मां के साथ बैठे काले तेंदुए की फोटो शेयर की है।गौरतलब है,कि पेंच टाइगर रिजर्व को “द जंगल बुक” के प्रमुख किरदार मोगली के नाम से जाना जाता है। “द जंगल बुक” में मोगली का दोस्त बघीरा ब्लैक पैंथर भी था। अब पेंच टाइगर रिजर्व में दिखाई दे रहे काला तेंदुआ को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सबसे पहले जुलाई 2020 में काला तेंदुआ दिखाई दिया था।