सिवनी आज केवलारी में रानी अवंती बाई चौक में विशाल निशुल्क बीपी शुगर जांच शिविर का आयोजन किया AHP राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रभु श्री राम जी की छायाचित्र में अतिथियों के द्वारा पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया गयाजिसमें एसडीओपी श्री आशीष भराड़े जी, तहसीलदार श्री सतीश चौधरी जी, टी आई श्री चैनसिंह उईके जी , एस आई श्री मिश्रा जी किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष सुजीत राय जी किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्री देवीसिंह बघेल जीअविनाश तिवारी जी मदनमोहन दुबे जी, श्री पवन यादव जी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन अवधिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण दुबे, श्री पप्पू सेठ जी, प्यासी महाराज जी छोटू साहू जी विनोद वर्मन राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री राजेश कुमार बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष जंघेला, शिवम सिंहरहा ,प्रमोद साहू ,आनंद यादव, विकास जंघेला, अजय ठाकुर , सतीश बरमैया जी ,ने पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें लगभग 150 से अधिक लोगों ने अपनी बी वी शुगर की जांच करवाई जिसमें विशेषज्ञ जांच डॉक्टरो की टीम द्वारा लोगों को इलाज करवाने की समझाईस दि गई।इस कार्यक्रम में डॉअविनाश तिवारी डॉ मदनमोहन दुबे डॉसुधीर मुंजारे, डॉ रामदयाल डेहरिया सहित गणमान्य जनों का विशेष सहयोग रहा।