केवलारी – विगत कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि बस स्टैंड केवलारी के पीछे जैन भूमि ट्रस्ट पर आए दिन कुछ मांस की दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे वार्ड वासियों एवं क्षेत्रीय आम जनमानस का परेशानी का सामना करना पड़ रा है। आपको बता दें नगर परिषद केवलारी में पूर्व में ही मास मछली के विक्रय हेतु मछली मार्केट का निर्माण किया जा चुका है परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधओ की उदासीनता के कारण वर्षा से बने पड़े मछली मार्केट का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। वहीं शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से मछली मार्केट को व्यवस्थित करने हेतु समाजसेवियों ने कई बार ज्ञापन दे चुके हैं जिसका असर शासन प्रशासन पर अभी तक नहीं पड़ा है । जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। केवलारी की जनता की भावनाओ को देखते हुये अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल केवलारी ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी केवलारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की बस स्टैंड ग्राउंड के क्षेत्र में जो मांस मछली की दुकान संचालित हो रही है उन्हें मछली मार्केट में व्यवस्थित करें अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल धरना आंदोलन करने पर विवश होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल से राजेश कुमार बघेल जिला महामंत्री, राष्ट्रीय बजरंग दल विजेंद्र विश्वकर्मा, आशीष लोधी, सुरेश लोधी, युवा समाजसेवी प्रवीण दुबे एवम राष्ट्रीय बजरंग दल के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।