केवलारी – क्षेत्र में लगातार गौतस्करी की खबरें सामने आ रही हैं सिवनी एवं मंडला जिला गौतस्करों का अड्डा बन चुका है। लगातार धार्मिक संगठनों के द्वारा पुलिस के सहयोग से गौतस्करी करते वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है बीती रात भी लगभग 9 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल नैनपुर के बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना दी गई कि केवलारी की तरफ एक 10 चक्का ट्रक जिसमे गऊ वंश भरी हुईं हैं और बहुत तेजी से आ रहा है ।जिसके बाद केवलारी के कार्यकर्ताओ ने ट्रक को छीदा रोड़ के पास रोकने की कोशिश की गई परंतु ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक को नैनपुर की तरफ लेकर भागने का प्रयास किया गया । बजरंगियों के द्वारा ट्रक का पीछा करते हुए ट्रक को नैनपुर और पादरीगंज के बीच से नाला के पास जंगल में पकड़ा गया।जिसमे अनेक भैंस पाई गई। मौके से ड्राइवर और उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हुए तत्पश्चात नैनपुर थाना प्रभारी जी पुरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाही जारी है मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल ज़िला महामंत्री राजेश बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष केवलारी ओमप्रकाश नगपुरे, ब्लॉक महामंत्री आनंद यादव,नगर अध्यक्ष विकाश लोधी, वही नैनपुर से रूपेश जी ,विपिन जी, विक्की जी सहित अन्य बजरंगी उपस्थित रहे
