केवलारी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, केवलारी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन BSW और MSW के छात्र-छात्राओं द्वारा ब्लॉक समन्वयक श्री अशोक बेन्द्रे के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती धनेश्वरी सोनवाने रहीं, जबकि अध्यक्षता सुश्री कलावती ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री नेहा प्रजापति और श्रीमती सावित्री अहिरवार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शांति मेहरा ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे श्रीमती संध्या रजक ने प्रस्तुत किया। श्रद्धा केवट और मधु भावरे ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविताएँ और विचार-विमर्श किया।मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने महिला शिक्षा, अधिकार, स्वावलंबन और नेतृत्व क्षमता पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, महिला सशक्तिकरण और अधिकारों को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ पुस्तकों का वितरण एवं पूर्व छात्रों को मार्कशीट का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेंटर्स श्री राधेश्याम बंदेवार, श्री मोतीराम हरदुआ, श्री रामकृष्ण डेहरिया, सुश्री कलावती ठाकुर और श्री बालकराम डेहरिया का विशेष योगदान रहा।
